शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है, जहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, पहले कई बार रद्द हो चुकी सीरीज को आखिरकार भारतीय टीम के बी खिलाड़ियों से कराने के लिए भी श्रीलंकन बोर्ड तैयार हो गई थी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस दौरान 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी इंट्रा स्कवाड मैच में के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं, आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज इस जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, प्रैक्टिस मैच में हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ ने जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की।
Players of the Indian cricket team are getting in the groove through their intra-squad match simulation ahead of the series against Sri Lanka starting Tuesday. With no practice matches scheduled, and the players have last played in May during the IPL, the Indian team are playing among themselves, and if the highlights are anything to go by, appear in phenomenal touch.
#IndvsSLSeries #HardikPandya #Shaw